सगड़ी क्षेत्र में किया गया लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती का आयोजन।


आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

आज़मगढ़: सगड़ी क्षेत्र के लाटघाट अंतर्गत रोहुवार में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती का आयोजन पटेल समाज सगड़ी इकाई द्वारा किया गया। कार्यक्रम के आयोजक राघव पटेल रहे। कार्यक्रम का संचालन जयराम पटेल ने किया। अध्यक्षता रामचंद्र सिंह पटेल शिक्षक ने किया।
 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सगड़ी विधायक डॉ एच एन सिंह पटेल ने कहा कि आजादी  की लड़ाई और भारत में सभी रियासतों को एक करने में सरदार पटेल की अहम भूमिका रही हम लोगों को उनके मूल्य और आदर्शों से प्रेरणा लेकर चलना होगा सरदार पटेल खुद एक पाटीदार समाज में पैदा हुए थे। हिंदू रहते हुए कभी हिंदू वाद का समर्थन नहीं किया। मुसलमान के विरोध में कोई काम नहीं किया उनके लिए राष्ट्र सबसे महान था उनकी सोच थी कि जब राष्ट्र ही नहीं रहेगा तो हम लोग कहां रहेंगे।जयंती समारोह में सभी समाज के लोगों ने बढ़-कर का हिस्सा लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में बिरहा गायक उजाला यादव ने सरदार पटेल के जीवन चरित्र पर रोशनी डाला। 
कार्यक्रम के आयोजक राघव सिंह पटेल ने सभी आए हुए लोगों का आभार व्यक्त किया।
 इस अवसर पर सिगड़ी विधायक डॉक्टर एच. एन सिंह पटेल,जयराम सिंह पटेल,विद्यासागर सिंह पटेल, मनोज राजभर, राघव सिंह पटेल,राम दरश सिंह पटेल,लालसा सिंह, राम सिंह,मातम यादव, रामशरण यादव,साहब सिंह,रमेश सिंह, बालमुकुंद सिंह आदी लोग रहे।

और नया पुराने