जीयनपुर, अजमतगढ़ के पोखरों पर उमड़ी व्रती महिलाओं की भीड़, पुलिस प्रशासन रहा मुस्तैद।


आज़मगढ़।

रिपोर्ट: आदर्श श्रीवास्तव

आजमगढ-सगड़ी तहसील क्षेत्र के विभिन्न नदियों और सरोवरो पर डाला छठ के पर्व को देखते हुए पुलिस प्रशासन जगह-जगह लगा हुआ है तो वही व्रती महिलाओं ने डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया सरोवरों पर नदियों के तट पर दोपहर 3:00 बजे के बाद से ही व्रती महिलाओं व उनके परिजनों द्वारा सर पर दौरी रखकर सरोवरों की तरफ कदम बढ़ गए। जहां लोगों की अपार भीड़ जुट गई एवं प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहा।
अजमतगढ़ और जीयनपुर के पोखरों पर पानी अधिक होने के बावजूद जगह-जगह बैरिकेडिंग कर के खतरे का सिंबल लगा दिया गया था। एवं महिला पुलिस व पुलिस फोर्स जगह-जगह तैनात रही एवं अधिकारियों के निर्देश पर गोताखोर और इलेक्ट्रीशियन भी मौजूद रहे वहीं व्रती महिलाओं ने डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया तो वही जीयनपुर, अजमतगढ़,झारखंडी महादेव पोखरा,पक्की बावड़ी,गौरी शंकर नगर पोखरा पर डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया। क्षेत्र के कसड़ा आईमा, मुस्लिमपुर, अंजान शहीद,बाजार,गोसाईं,चांदपट्टी,लाटघाट,रामगढ़,भदाव,धुंसवा तेजपालपुर सहित क्षेत्र में डाला छठ की धूम रही। क्षेत्र के बाजारो में पूजन सामग्री से पटे रहे। फल मंडी व्यवसाई सतीश सोनकर व अनिल सोनकर,रामप्रकाश सोनकर,मुसाफिर सोनकर,केदार सोनकर ने बताया कि पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष व्यसाय डाला छठ पर काफी बढ़िया रहा।जिसका कारण था कि लोगो के पास पैसे कम होने के बाबजूद भी लोगों ने पूजन सामग्री खरीदा व्यापार लगभग 70 प्रतिशत से भी ज्यादा रहा। इस दौरान पुलिस लगातार चक्रमण करती रही। इस दौरान जीयनपुर कोतवाल जितेंद्र बहादुर सिंह,चौकी इंचार्ज अजमतगढ़ अजय कुमार यादव,एसआई धनंजय सिंह,एसआई विजय सिंह गौड़,एसआई अभिषेक यादव,एस आई रविंद्र यादव, चौकी इंचार्ज लाटघाट जाफर खान,नगर पंचायत जीयनपुर अध्यक्ष पुरुषोत्तम यादव,नगर पंचायत अजमतगढ़ अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय साहनी,पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अजमतगढ़ नीतू जायसवाल,एव समाज सेवी नर्मदा गुप्ता,दीपक गुप्ता,मुन्ना बैध,विशाल यादव,नेहाल मेहदी,मुन्ना यादव,आलोक सिंह,सर्वेश जायसवाल ज्ञानेंद्र मिश्रा,अधिशासी अधिकारी जीयनपुर व अजमतगढ़ अलका मौर्या आदि ने पूजन सामग्री का वितरण किया।

और नया पुराने