श्री गांधी पी जी कॉलेज मालटारी में बीएड विभाग समापवर्तन, अंक पत्र एवं प्रमाण पत्र वितरण समारोह आयोजित।


आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

आज़मगढ़: सगड़ी तहसील क्षेत्र के श्री गांधी पी जी कॉलेज मालटारी आजमगढ़ के बीएड विभाग के द्वारा समापवर्तन,अंक पत्र एवं प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन प्रोफेसर कैलाश नाथ गुप्ता की अध्यक्षता में विभाग में संपन्न हुआ। सर्वप्रथम कार्यक्रम अध्यक्ष और विभाग के प्रोफेसर अखिलेश चंद्र, प्रोफेसर प्रेमचंद यादव, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ जगदीश कुमार और डॉक्टर शुभ्रा श्रीवास्तव ने मां सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। विभाग की छात्राध्यापिका पल्लवी,सानू, साक्षी, रूपल प्रजापति और नेहा यादव ने सरस्वती वंदना किया।स्वागत गीत भी इन्हीं छात्राध्यापिकाओ ने प्रस्तुत किया।
विभाग के अध्यक्ष एवं सभी सम्मानित प्राध्यापकों के द्वारा सुपर  सीनियर छात्राध्यापकों एवं छात्राध्यापिकाओं को अंक पत्र, प्रमाण पत्र वितरण किया गया। सभी छात्रों ने अपनी तरफ से विभाग के अध्यक्ष के माध्यम से विभाग हेतु घड़ी उपहार स्वरूप देकर विभाग को समृद्ध किया। कार्यक्रम में प्रोफेसर अखिलेश चन्द्र ने अपनी प्रसिद्ध रचना "जिंदगी बस प्यार का ताना बाना है, ये तेरा फसाना है ये तेरा फसाना है,तेरे वादे पर हमने एतबार किया है, बस प्यार किया प्यार किया प्यार किया है" सुनाकर सबको मंत्र मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में विवेक उपाध्याय, आदर्श उपाध्याय, नेहा यादव, हरिदर्शन यादव, शैलजा पांडेय ने अपने अनुभव साझा किया।कार्यक्रम में आकाश पांडेय और राम चरित मानस मौर्य ने अपने लोक गीत को सुनाकर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। अंत में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ0मनमोहन सिंह के देहांत से मर्माहत सभी ने दो मिनट का मौन रख कर विनम्र श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रोफेसर अखिलेश चन्द्र ने किया। इस अवसर पर विभाग के सभी छात्राध्यापक और छात्राध्यापिकाओं ने सहभाग किया।

और नया पुराने