आज़मगढ़।
रिपोर्ट: आदर्श श्रीवास्तव
आजमगढ़: अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन ने सोमवार को जीयनपुर कोतवाली परिसर में पहुंचकर यहां का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने परिसर में साफ सफाई से लेकर फाइलों के रखरखाव कबाड़ हो चुकी गाड़ियों के निस्तारण की स्थिति, शिकायतों के निस्तारण की स्थिति, निर्माण हो रहे भवनों की कार्य की प्रगति व अन्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से क्षेत्र की स्थिति और पुलिस की कार्यशैली को लेकर भी जानकारी ली। अपने निरीक्षण के दौरान उन्होंने कबाड़ हो चुके वाहनों के अस्त व्यस्त तरीके से रखे जाने को लेकर भी निर्देश दिया कि जल्द औपचारिक कार्रवाई कर इनका निस्तारण किया जाए। वहीं जन शिकायतों को लेकर भी उन्होंने संवेदनशीलता के साथ गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण की कार्रवाई करने का निर्देश दिया। वहीं क्षेत्र के सभी संवेदनशील स्थलों व भीड़भाड़ वाले इलाकों में लगातार चौकसी करने, बीट सिपाहियों से इस मामले में जो भी दिशा निर्देश हैं जो भी गाइडलाइन है उसका पालन करने का निर्देश दिया। इंस्पेक्टर व उप निरीक्षकों को मुकदमों की विवेचना में निष्पक्षता के साथ कार्रवाई करने की उन्होंने बात कही। अपराधियों के डाटा को हमेशा अपडेट रखने तथा लगातार कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया। क्षेत्र के बड़े अपराधियों की वर्तमान में लोकेशन की भी मॉनिटरिंग करते रहने की बात उन्होंने कही। इस अवसर पर उन्होंने उल्लेखनीय कार्य करने वाले चौकीदारों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया।