आज़मगढ़।
रिपोर्ट: वीर सिंह
आज़मगढ़: सगड़ी तहसील क्षेत्र के श्री गांधी पीजी कॉलेज मालटारी में बी 0एड0 विभाग में भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस पर "अटल जी एवं सुशासन"विषय पर भाषण प्रतियोगिता और एकल काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर कैलाश नाथ गुप्ता ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत में अध्यक्ष द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण और बी0एड0तृतीय सेमेस्टर की छात्रा पल्लवी, रूपांशी, साक्षी, मनीषा, नीतू के द्वारा सरस्वती वंदना से किया गया। इस कार्यक्रम में भाषण प्रतियोगिता में बी0एड0 प्रथम सेमेस्टर की छात्रा नेहा ने प्रथम, सानू सिंह ने द्वितीय और मोहिनी कुशवाहा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। काव्य पाठ प्रतियोगिता में बी0एड0 प्रथम सेमेस्टर के छात्र शैलेश तिवारी ने प्रथम, छात्रा रूपल प्रजापति ने द्वितीय और नेहा यादव, छात्र विजय मौर्य ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में निर्णायक मंडल में प्रोफेसर अखिलेश चन्द्र, डॉ0 जगदीश कुमार और डॉ0 शुभ्रा श्रीवास्तव ने भूमिका निभाई। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर अखिलेश चन्द्र ने किया।कार्यक्रम की जियो टैगिंग फोटोग्राफी लेफ्टिनेंट चंदन कुमार असिस्टेंट प्रोफेसर ने किया।