सगड़ी विधायक का यह प्रयास लाया रंग, 97 संपर्क मार्गों की मंजूरी।


आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

सगड़ी विधानसभा में शासन नीति 97 संपर्क मार्गों की मंजूरी।

सड़कों के निर्माण से आवागमन की दूर होगी कठिनाइयां।

सदन में उठाया सवाल, शासन ने 97 संपर्क मार्गों के निर्माण की दी मंजूरी- सगड़ी विधायक डॉ एच एन सिंह पटेल

आज़मगढ़: सगड़ी विधानसभा में 97 संपर्क मार्गों के निर्माण के लिए शासन ने लगभग 10 करोड रुपए की स्वीकृति प्रदान की है। लोक निर्माण विभाग ने इसके निमित्त निविदा भी आमंत्रित की है। दो माह के अंदर ही इस कार्य को पूर्ण करा लेने का निर्देश भी जारी किया गया है। संपर्क मार्गों के निर्माण से आवागमन में आने वाली दुश्वारियां काफी कम हो जाएगी।
सगड़ी विधानसभा का अधिकांश हिस्सा देवारांचल में पड़ता है।जहां की सड़क काफी जर्जर हैं। सरयू नदी में बाढ़ आने से तमाम संपर्क मार्ग कट कर नदी की धारा में विलीन हो जाते हैं। ऐसे में लोगों का अपने घरों तक पहुंचना काफी दुष्कर हो जाता है। पिछले एक दशक से सगड़ी विधानसभा के संपर्क मार्गों की हालत काफी खराब हो गई है। जगह-जगह गिट्टियां उभर गई है। एक से दो फीट के गड्ढे हो गए हैं। क्षेत्र के लोगों ने कई बार इसकी मांग उठाई। तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन भी किया। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
लोगों ने इस परेशानी से क्षेत्रीय विधायक को अवगत कराया। 
संज्ञान लेकर विधायक एच एन सिंह पटेल ने इस मामले को विधानसभा में उठाया। जिसके चलते शासन ने इस क्षेत्र की अमुवारी नरायणपुर संपर्क मार्ग, महावत गढ़ चकिया, मुबारकपुर जोल्हापुर, बेरमा लिंक मार्ग, मानिकपुर संपर्क मार्ग, कंजरा दिलशादपुर, रौनापार त्रिमुहानी मार्ग, काखभार बनकटिया, इशारापार भरौली, महुला काखभार, लखमी रोहिवार, रौनापार महुला, डिगवनिया महुला, छपरा अजमतगढ़, अराजी देवारा नैनीजोर, बेलसर जमीन बेलसर सहित 91 सड़कों के निर्माण के लिए लगभग 10 करोड रुपए स्वीकृत किया है। इन सड़कों के निर्माण के लिए 10 जनवरी 2025 को निविदा भी आमंत्रित की गई है। टेंडर स्वीकृत होने के दो माह के अंदर ही इन सड़कों का निर्माण शुरू हो जाएगा। 
विधायक डॉ एच एन सिंह पटेल का कहना है कि- मेरी विधानसभा में संपर्क मार्गो की स्थिति काफी खराब है। खास रूप से देवारांचल में आने वाली बाढ़ से सैकड़ो गांव के संपर्क मार्ग टूट जाते हैं। सड़के जर्जर हो जाती हैं जिससे लोगों के आने-जाने में काफी दिक्कत होती है। इन सड़कों के निर्माण के लिए मैंने विधानसभा में सवाल किया था। शासन ने मेरी मांग को संज्ञान में लेते हुए 91 संपर्क मार्गों के निर्माण के लिए धन और मुक्त कर दिया है शीघ्र ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

और नया पुराने