आज़मगढ़।
रिपोर्ट: विशाल कुमार
नगर पंचायत अध्यक्ष ने गरीबों में बांटे कम्बल, एडीएम व भाजपा नेता सत्येंद्र राय रहे मौजूद।
आज़मगढ़: जनपद के महराजगंज नगर पंचायत क्षेत्र में सर्दी के मौसम को देखते हुए, नगर पंचायत अध्यक्ष ने गरीब और असहाय लोगों को राहत देने के लिए एक अहम कदम उठाया| आज नगर पंचायत अध्यक्ष ने जरूरतमंदों में कम्बल वितरित किए |इस दौरान एडीएम आजाद भगत सिंह और भारतीय जनता पार्टी के नेता सत्येंद्र राय भी उपस्थित रहे |
शुक्रवार को एक विशेष वितरण कार्यक्रम का आयोजन कस्बे के एक बड़े अहाते में किया गया, जहां बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और गरीब परिवार उपस्थित थे| नगर पंचायत अध्यक्ष श्वेता जायसवाल ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि सर्दी के मौसम में गरीबों को गर्माहट प्रदान करने के उद्देश्य से यह पहल की गई है| उन्होंने बताया कि इस वितरण कार्यक्रम के पहले चरण में 2000 कम्बल वितरित किये गए है तथा आने वाले दिनों में इस प्रकार की और मदद भी दी जाएगी, ताकि किसी भी जरूरतमंद को इस कड़ी सर्दी में कोई परेशानी न हो|कार्यक्रम में उपस्थित एडीएम ने इस प्रयास की सराहना की और नगर पंचायत अध्यक्ष की इस नेक पहल को समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारी का प्रतीक बताया| वहीं, भाजपा नेता सत्येंद्र राय ने भी नगर पंचायत अध्यक्ष की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की सामाजिक कार्यों से समाज में एकता और सहयोग की भावना मजबूत होती है| उन्होंने अपने संबोधन में यह भी कहा कि भाजपा हमेशा समाज के हर वर्ग के साथ खड़ी है और इस प्रकार की योजनाओं का समर्थन करती है| इस वितरण कार्यक्रम में नगर पंचायत के कर्मचारी, स्थानीय गणमान्य व्यक्ति और मीडिया के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे |कम्बल वितरण के बाद सभी ने नगर पंचायत अध्यक्ष और उनके टीम के कार्यों की सराहना की|यह कार्यक्रम गरीबों के लिए एक बड़ी राहत साबित हुआ और साथ ही यह भी संदेश दिया कि समाज के कमजोर वर्ग की मदद करना हमारा कर्तव्य है|