गौ रक्षा प्रांत अध्यक्ष ने पैतृक आवास पर लगभग एक हजार को कंबल किया वितरित।

आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

ठंडक में कंबल पाकर ग्रामीणों में खुशी।

आज़मगढ़: सगड़ी तहसील क्षेत्र के जमसर गांव में विहिप गौरक्षा प्रांत अध्यक्ष ने पैतृक निवास स्थान पर लगभग एक हजार ग्रामीणों को कंबल किया वितरित ठंडक में कंबल पाकर गरीब महिलाओं व पुरुषों के चेहरे खिले। 
जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह 9:00 बजे से दिन भर विहत गौ रक्षा प्रांत अध्यक्ष राणा प्रताप राय उर्फ सोनू राय अपने पैतृक आवास जमसर गांव में ठंडक मौसम को देखते हुए आसपास के जमसर महादेवा, नरईपुर, लुचूई,खांड,तरौका, मुहम्मदपुर, चौकों सहित अन्य स्थानों से ग्रामीण महिलाओं व पुरुषों को प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी कम्बल वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ अपनी माता तारा देवी के हाथों कर कम्बल वितरित कियाइस दौरान ठंडक के मौसम में ठंड से बचाव के लिए कम्बल पाकर गरीब महिलाओं व पुरुषों चेहरे खिल उठे वहींलोगों ने कंबल वितरण कार्यक्रम की सराहना की इस दौरान मुख्य रूप से रामाश्रय राय नेता, हरिश्चंद्र राय,रामकेश सिंह पटेल,सुभाष यादव,चंद्रभुज राम, मन्नू राय, राजा राय सहित दर्जनों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

और नया पुराने