आज़मगढ़।
रिपोर्ट: वीर सिंह
बैठक में चिन्हित जमीन पर लाटघाट थाना बनाने की मांग।
व्यापारियों के साथ बैठक कर नाइट विजन कैमरा लगाने के लिए किया प्रेरित।
आज़मगढ़: सगड़ी तहसील क्षेत्र के लाटघाट व महुला चौकी का ग्रामीण पुलिस अधीक्षक चिराग जैन ने औचक निरीक्षण किया व्यापारियों के साथ बैठक कर नाइट विजन कैमरा लगाने के लिए किया प्रेरित बैठक में चिन्हित जमीन पर ग्रामीणों ने थाना बनाने की मांग।
जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम को ग्रामीण पुलिस अधीक्षक चिराग जैन ने लाटघाट चौकी का निरीक्षण किया जिसमें परिसर सहित शौचालय का भ्रमण कर साफ सफाई के लिए निर्देशित किया वहीं चौकी पर नए कानून को लेकर रजिस्टर व फाइलों का निरीक्षण, जनसुनवाई के साथ विवेचना में लम्बित मुकदमों का निस्तारण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए वहीं महिला हेल्प डेस्क व परिसर सहित अन्य स्थलों का निरीक्षण किया वहीं व्यापारियों और क्षेत्र के संभ्रांत लोगों व चौकीदारों के बैठक कर लाटघाट व महुला में चौंक पर नाइट विजन कैमरा लगाने के लिए प्रेरित किया जिस पर व्यापारियों ने आश्वासन दिया लाटघाट में सड़क जाम की जानकारी ली और अजमतगढ़ ताल सलोना में प्रवासी पक्षियों के शिकार को लेकर जानकारी ली और शिकार नहीं करने के लिए प्रेरित किया इस दौरान बैठक में ग्रामीणों ने लाटघाट थाना के नाम से आवंटित भूमि पर थाना बनाने की मांग की बैठक में मुख्य रूप से क्षेत्राधिकारी सगड़ी शुभम तोदी जीयनपुर कोतवाल जितेंद्र सिंह लाटघाट चौकी इंचार्ज जाफर खान पूर्व अध्यक्ष रामाश्रयरा ग्राम प्रधान अनिल मिश्रा प्रधान अश्वनी गुप्ता प्रधान प्रभाकर राम शब्द यादव संदीप पटेल सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।