आज़मगढ़।
रिपोर्ट: वीर सिंह
सपा नेता जयराम सिंह पटेल व डॉक्टर राम जायसवाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया शुभारंभ।
आजमगढ़: जनपद की सगड़ी तहसील क्षेत्र के जमीन बेलकुंडा गांव निवासी रामप्यारे सिंह पटेल ने आज बुधवार को 521 जरूरतमंदों में साल देकर सम्मानित किया। तो वहीं निशुल्क शिविर लगाया।
जिसमें डॉक्टर एमके पटेल, डॉक्टर राम जयसवाल, डॉक्टर शशि शेखर ,डॉक्टर दुर्गा सिंह, डॉक्टर बीपी सिंह ,डॉक्टर शिवांगी पटेल ,डॉक्टर आराध्या दुबे ,डॉक्टर अमित पूरी टीम के साथ शुगर ब्लड प्रेशर की जांच करते हुए निशुल्क दवा का वितरण हुआ । करीब करीब 500 लोगों का निशुल्क जांच व दवा वितरण कराया गया।
बता दें की कार्यक्रम में सबसे पहले समाजवादी पार्टी के नेता जयराम सिंह पटेल व डॉक्टर राम जयसवाल सर्जन द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में रामदुलारे सिंह ,राम प्यारे सिंह सपा नेता शिवसागर यादव, राजेश सिंह पटेल, बृजेश यादव, साहब सिंह पटेल, हरेंद्र पटेल, जगपत चौहान, दिवाकर सिंह, सोमनाथ, राजमणि मौर्य, दूज मौर्य ,उषा देवी ,लीलावती, सुशीला, प्रमिला ,देवंती सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।
समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी व रामप्यारे सिंह पटेल ने कहा कि हम अपने पिता बहाऊ सिंह पटेल के पुण्यतिथि के अवसर पर करीब 521 साल दिया तो वहीं डॉक्टरों की टीम लगा करके बीमार व्यक्ति महिला पुरुष को इलाज के लिए पूरी व्यवस्था कराई। जिसमें लगभग 2 लाख की दवा का वितरण कराया गया।