महाकुंभ के श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीआईजी उतारे सड़क पर।


आज़मगढ़।

रिपोर्ट: आदर्श श्रीवास्तव

आजमगढ़ मंडल के पुलिस उपमहानिरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने प्रयागराज कि महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालु ऑन की सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए आजमगढ़ से जाने वाले मुख्य मार्ग रानी की सारी मोहम्मदपुर गंभीरपुर एकमा वर्धा गौरा बादशाहपुर तक विभिन्न चेक पोस्टों एवं बैरियरों का निरीक्षण कर संबंधित थाना चौकी प्रभारी को प्रयागराज की तरफ जाने वाले प्रत्येक वाहनो और व्यक्तियों एवं उनके वस्तुओं की चेकिंग कराई जाने और साथ ही सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी कराए जाने एवं प्रत्येक छोटी सी छोटी घटना महत्वपूर्ण सूचना को तत्परता पूर्वक पर कार्यवाही करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। पुलिस  उपमहानिरीक्षक ने गंभीरपुर थाना का आकस्मिक निरीक्षण कर संपूर्ण थाना परिसर का भ्रमण किया। इस दौरान थाना कार्यालय हवालात कंप्यूटर कच्छ महिला हेल्प डेस्क आदि का निरीक्षण भी किया कार्यालय के अभिलेखों को पढ़कर उसके व्यवस्थित रखरखाव के भी निर्देश दिए साथ ही साथ थाने पर मौजूद पुलिस कर्मियों को अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने तथा आने पर आने वाले प्रार्थना पत्रों शिकायतों का सात-प्रसाद निस्तारण एवं विवेचना का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराए जाने हेतु संबंधित निर्देश दिये।

और नया पुराने