बहुओं और बच्चों ने रैम्प पर बिखेरा जलवा।


आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

आजमगढ़। जिले में पहली बार आयोजित होने वाले मिस्टर, मिस एंड मिसेज आजमगढ़ आइकॉन कंपटीशन में एक तरफ जहाँ मिसेज आजमगढ़ आइकॉन का ख़िताब जिले की बहु चंदा तिवारी ने अपने नाम किया। तो वहीं अविरल मिश्रा मिस्टर आजमगढ़ आइकॉन चुने गए। जबकि फाइनल में कूल 27 लोगों ने अपना जलवा बिखेरा। जिसमे सभी मॉडल आडिएंस और जज को जजमेंट सुनाने के लिए धर्म संकट में डाल दिया कारण की सभी मॉडलों ने एक से बढ़कर एक रैंप वॉक कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। वही इस कार्यक्रम के विनर को वरिष्ठ समाजसेवी आशीष सिंह ने माल्यार्पण कर सम्मानित भी किया। इस कार्यक्रम में दिल्ली से आये ड्रेस डिजाइनर अम्मी पाण्डेय, रिष पाण्डेय और मयंक पाण्डेय ने अपना ड्रेस को प्रजेंट किया। जिनको पहन कर मॉडल कार्यक्रम में चार चाँद लगा रही थी। बताते चलें कि दुर्गा शक्ति सेवा ट्रस्ट के बैनर तले इस कार्यक्रम का आयोजन संगठन की अध्यक्ष व मिसेज इंडिया आइकॉन 2024 पूजा सिंह ने किया। जिसका ट्रेनिंग जिले में पिछले तीन माह से चल रहा था। जिसका फाइनल शहर के हरिऔध कला भवन में सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिले की मशहूर गाइनी डॉ विपिन यादव, डॉ मनीष त्रिपाठी, आशीष सिंह व सर्वोदय ग्रुप के डायरेक्टर राजेंद्र यादव ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस कंपटीशन का मुख्य चेहरा रही आजमगढ़ की वह ग्रहणी महिलाएं जिन्होंने अपने घर की ज़िम्मेदारियों के साथ-साथ अपने फैशन को फॉलो करते हुए आजमगढ़ आइकॉन कंपटीशन का हिस्सा बनी। इस कंपटीशन में आजमगढ़ के युवक और युवतियों के साथ उन गृहणियों ने भी अपना हुनर प्रदर्शित किया। आजमगढ़ आइकॉन का ख़िताब चंदा तिवारी ने अपने नाम किया। चंदा अपनी घर की ज़िम्मेदारी के साथ बच्चों की परवरिश करते हुए इस टफ कॉम्पटीशन में न सिर्फ भाग लिया बल्कि ख़िताब को अभी अपने नाम किया। वहीं अविरल मिश्रा मिस्टर आजमगढ़ आइकॉन चुने गए जबकि इस कार्यक्रम में कुल 26 टाइटल थे। जिसमे प्रमुख रूप से मिस आजमगढ़ आइकॉन फस्ट रनरप इशिता राय और सेकेण्ड रनरप श्रेया सिंह रही जबकि मिस्टर आजमगढ़ आइकॉन फस्ट रनरपयश और सेकेण्ड रनरप सौर्य गुप्ता रहे जबकि मिस्टर आजमगढ़ इंटरनेशनल अवार्ड का ख़िताब प्रांजल सिंह व मिस आजमगढ़ इंटरनेशनल का ख़िताब नंदिनी सिंह ने अपने नाम किया। जबकि इस कार्यक्रम में अट्रेक्टिव मॉडल महज 11 साल का बच्चा वीर सिंह चुना गया।
दुर्गा शक्ति सेवा ट्रस्ट की अध्यक्ष व कार्यक्रम की आयोजक पूजा सिंह ने बताया कि जिले में पहली बार आयोजित होने वाले इस प्रोग्राम में कुल 45 लोगों ने हिस्सा लिया था। जिसमें 27 लोगों को फ़ाइनल के लिए सलेक्ट किया गया था। वही संगठन की अध्यक्ष पूजा सिंह ने दावा किया है कि उनके द्वारा जिले में एक डांस एकेडमी और मॉडलिंग क्लास खोला जायेगा। इससे जो भी अर्निंग होगा उस पैसे से संगठन सर्विट कैंसर से जूझ रही महिलाओं का संगठन के द्वारा निशुल्क इलाज कराया जायेगा। कार्यक्रम में संगठन की पदाधिकारी प्रतिभा द्विवेदी, संगीता वर्मा, एकता, पूजा वर्मा, अनीता सिंह, शालिनी पाण्डेय ने मुख्य अतिथियों को सम्मानित किया। जबकि कार्यक्रम का संचालन विजय लक्ष्मी मिश्रा, सुनील विश्वकर्मा और प्रदीप सिंह ने किया।

और नया पुराने