आज़मगढ़।
रिपोर्ट: वीर सिंह
आज़मगढ़: सगड़ी तहसील क्षेत्र के बैरीडाँड़ ग्राम सभा में युवाओं को समर्पित वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन चार व पांच फरवरी को किया गया है। जिसमें 4 फरवरी के मंडल स्तरीय टीमें प्रतिभाग करेंगी और 5 फरवरी को राज्य के अन्य जनपदों की नामित टीमें प्रतिभाग करेंगी। जिसमें खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश द्वारा स्पोर्ट कॉलेज लखनऊ, स्पोर्ट कॉलेज गोरखपुर, स्पोर्ट हॉस्टल अयोध्या, स्पोर्ट्स हॉस्टल देवरिया, व अन्य दो टीमें प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही है। यह जानकारी देते हुए प्रतियोगिता के संयोजक फ़िल्म कलाकार सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में कुछ पूर्व वॉलीबॉल खिलाड़ियों को "आजमगढ़ रत्न" से सम्मानित भी किया जाएगा। उन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लोगों से अपील किया है कि अधिक से अधिक संख्या में मौजूद होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।