बच्चों के बीच खुशियां बांट भाजपा नेता ने मनाया जन्मदिन।


आज़मगढ़।

रिपोर्ट: गौरव सिंह राठौर

बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाना मेरे लिए सबसे बड़ी खुशी- विशाल सिंह (भाजपा नेता)

आज़मगढ़: सगड़ी तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा चकलालचंद निवासी भाजपा नेता विशाल सिंह ने अपने जन्मदिन को एक विशेष और यादगार दिन बना दिया।
उन्होंने प्राथमिक विद्यालय चकलालचंद पर बच्चों के साथ केक काटकर और मिठाइयां बांटकर अपना जन्मदिन मनाया। विशाल सिंह ने अपने जन्मदिन को समाजसेवा और बच्चों की खुशियों के नाम समर्पित किया। इस अवसर को और भी खास बनाते हुए उन्होंने विद्यालय में मौजूद दो बच्चों, जिनका भी आज ही के दिन जन्मदिन हैं , के साथ उनकी खुशी साझा की। उन्होंने उन बच्चों को केक काटने में शामिल किया और उनके जन्मदिन को खास बनाने का प्रयास किया। यह पहल बच्चों के चेहरों पर एक अलग ही मुस्कान ले आई। भाजपा नेता ने बच्चों को केक खिलाते हुए उनके साथ समय बिताया और उन्हें प्रोत्साहित किया। विद्यालय के शिक्षक और अन्य लोग भी इस मौके पर उपस्थित रहे, जिन्होंने विशाल सिंह के इस कदम की सराहना की। इस मौके पर भाजपा नेता विशाल सिंह ने कहा कि "बच्चों के साथ समय बिताना और उनके चेहरों पर मुस्कान लाना मेरे लिए सबसे बड़ी खुशी है। जिन दो बच्चों का भी आज जन्मदिन था, उनके साथ यह खुशी बांटना मेरे लिए और भी खास था। यह हमें सिखाता है कि खुशियां बांटने से बढ़ती हैं। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में बच्चों के लिए मिठाइयों और स्नैक्स की विशेष व्यवस्था की गई थी। बच्चों ने इस अवसर का भरपूर आनंद लिया और भाजपा नेता के साथ अपनी खुशी साझा की। लोगों ने कहा कि इस प्रेरणादायक पहल ने यह साबित किया कि समाजसेवा और खुशियां बांटने के लिए हर अवसर महत्वपूर्ण हो सकता है। विशाल सिंह का यह कदम समाज में एक सकारात्मक संदेश देता है और दूसरों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनता है। इस मौके पर अध्यापकों में विनय राय, अमित आनंद, मजहर अली,रमेश चंद,राजेंद्र कुमार,  निर्मला यादव आदि समेत अन्य ग्रामीण लोग मौजूद रहे।

और नया पुराने