आज़मगढ़।
रिपोर्ट: विशाल कुमार
आज़मगढ़। कायाकल्प योजना के अंतर्गत करायें गये विकास कार्यों में प्रथम स्थान आने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तहबरपुर के चिकित्सा प्रभारी को जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया। जिससे लोगों में हर्ष है।
कायाकल्प योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023 - 24 में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारियों द्वारा भवन की मरम्मत , रखरखाव एवं सुन्दरीकरण आदि का कार्य कराया गया था। जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तहबरपुर को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। 19 फरवरी को जिला स्वास्थ्य समिति की हुई बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तहबरपुर के चिकित्सा प्रभारी डाक्टर सुशील अग्रहरी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर अशोक कुमार सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व चिकित्साधिकारी आदि मौजूद रहे। डाक्टर सुशील अग्रहरी को सम्मानित किए जाने पर स्वास्थ्य कर्मियों ने उन्हें बधाई दी।