BPSC तथा UPP के सफल होने पर सुपर 30 लाइब्रेरी आजमतगढ़ की छात्रा को किया गया सम्मानित।


आज़मगढ़।

रिपोर्ट: आदर्श श्रीवास्तव

आज़मगढ़: सगड़ी तहसील क्षेत्र के नरहन गांव निवासिनी साधना मौर्या जो कि सुपर 30 लाइब्रेरी आजमतगढ़ की छात्रा है। उसके द्वारा BPSC तथा UPP के सफल होने पर आज संरक्षक चंद्रभामा राय के द्वारा माला पहनाकर, संचालक राकेश सिंह ने शील्ड देकर तथा संजय यादव ने अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।
इस दौरान संचालक राकेश सिंह ने कहा कि- लगभग 10+ बच्चों के भी फाइनल परिणाम आने वाले है उनको भी ढ़ेर सारी शुभकामनाएं। आगे भी सुपर 30 परिवार ऐसे ही बच्चों के मनोबल  बढ़ाने के लिए हर कदम साथ देता रहेगा।

और नया पुराने