फरार आरोपी के घर धारा 82 की नोटिस चस्पा कर करायी मुनादी।
SAMACHAR INDIA LIVE
आज़मगढ़।
रिपोर्ट: आदर्श श्रीवास्तव
आज़मगढ़: शहर कोतवाली क्षेत्र के करमुद्दीनपुर गांव निवासी अभियुक्त प्रमोद गोंड पुत्र खरपतू गोंड जिसके ऊपर मुकदमा अपराध संख्या 320 / 2016 धारा _420 467 468 471 413 414 भादवी दर्ज है। आरोपी अभी भी फरार चल रहा है।
आज उसके घर पर मुनादी कराकर नियमानुसार 82 सीआरपीसी की कार्रवाई संपादित की गई।पुलिस ने बताया कि धारा 82 का नोटिस चस्पा होने के बाद भी अभियुक्त ने सरेंडर नहीं किया तो धारा 83 के तहत संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की जाएगी।