आज़मगढ़ (सगड़ी): श्री कोमल साहू स्मारक पीजी कॉलेज, बड़ागांव जीयनपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) का सात दिवसीय विशेष शिविर हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। इस शिविर का उद्घाटन चयनित ग्राम सभा मलिन बस्ती बड़ागांव के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्री जसवंत सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में किया, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में फिल्म जगत के स्टार कलाकार श्री सत्य प्रकाश सिंह एवं शांति जूनियर हाई स्कूल के प्रबंधक श्री कमलेश राय उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ स्वयंसेवकों एवं स्वयंसेविकाओं द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया गया, जिसके पश्चात पुष्प अर्पित कर वंदना की गई। तत्पश्चात महाविद्यालय परिवार ने मुख्य अतिथियों का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया। स्वयंसेवकों द्वारा स्वागत गीत, सरस्वती वंदना, लोकगीत, नुक्कड़ नाटक एवं भाषण की शानदार प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिससे कार्यक्रम में उत्साह और ऊर्जा का संचार हुआ।
मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने अपने उद्बोधन में राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए स्वयंसेवकों को समाजसेवा की भावना के प्रति प्रेरित किया एवं उनका उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्रबंधक सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता, प्रेम कुमार गुप्ता, प्रवीण कुमार गुप्ता, डॉ. विपुल कुमार गुप्ता, प्राचार्य डॉ. नीलम राय, कार्यक्रम अधिकारी श्री प्रदीप कुमार गौतम, एवं कार्यक्रम के संचालक श्री राम जन्म सिंह सहित समस्त शिक्षकगण एवं स्टाफ उपस्थित रहे।
शिविर के माध्यम से विद्यार्थियों को सेवा, सहयोग एवं सामाजिक उत्तरदायित्व का अनुभव प्राप्त हुआ, जिससे उनके व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण योगदान मिलेगा।