आजमगढ़, 10 अप्रैल 2025: जीयनपुर थाना क्षेत्र के रघुनन्दनपुर निवासी अफसर पुत्र सराफत अली द्वारा एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने का मामला प्रकाश में आया था। दिनांक 09 अप्रैल 2025 को पीड़िता की मां द्वारा थाना जीयनपुर में प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मु0अ0सं0 133/2024 धारा 137(2)/87/61(2) BNS व धारा 7/8 पास्को एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की।
उक्त प्रकरण में विवेचना कर रहे उ0नि0 विश्वजीत पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मात्र एक दिन में त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त अफसर को दिनांक 10 अप्रैल 2025 को प्रातः 10:30 बजे रजादेपुर से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया गया। साथ ही नाबालिग को सकुशल बरामद कर लिया गया है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम:
- उ0नि0 विश्वजीत पाण्डेय
- का0 अमर प्रसाद
- महिला आरक्षी अर्चना कुशवाहा
(थाना जीयनपुर, आजमगढ़)
जीयनपुर पुलिस की इस तत्परता को स्थानीय लोगों द्वारा सराहा जा रहा है।