आज़मगढ़।
रिपोर्ट: वीर सिंह
आजमगढ़, 28 अप्रैल 2025: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत अतरौलिया पुलिस ने सोमवार सुबह एक बड़ी सफलता हासिल की। थाना क्षेत्र के एक मैरिज हॉल से दूल्हे के पिता के बैग की छिनैती करने वाले आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस के मुताबिक, आज सुबह करीब 6:05 बजे गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के अचलीपुर के पास चेकिंग के दौरान तीन संदिग्ध मोटरसाइकिल सवारों को रुकने का इशारा किया गया। पुलिस को देखकर आरोपियों ने भागने की कोशिश की और पुलिस टीम पर फायरिंग भी की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने एक अभियुक्त को दबोच लिया, जबकि दो अन्य फायरिंग करते हुए फरार हो गए।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान कुलदीप उर्फ डूबकी लोना (उम्र 19 वर्ष), निवासी शाहपुर फिरोजपुर, थाना जलालपुर, जनपद अंबेडकरनगर के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा .315 बोर, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल (UP 45 AS 6809) और 15,200 रुपये नकद बरामद किए हैं। पूछताछ में कुलदीप ने स्वीकार किया कि यह रकम 20 अप्रैल को उमंग मैरिज हॉल से की गई छिनैती में मिली थी, जिसमें कुल 62,000 रुपये लूटे गए थे और बाद में तीनों आरोपियों ने आपस में रकम बांट ली थी। गिरफ्तारी के आधार पर अभियुक्त के खिलाफ थाना अतरौलिया में मु0अ0सं0 138/25 धारा 109 बीएनएस व 9/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
भागे हुए अभियुक्तों के नाम:
1. गोलू नोना पुत्र सुक्खू नोना
2. टाइगर उर्फ जुगनू नोना पुत्र नन्हें नोना
(दोनों निवासी ग्राम शाहपुर फिरोजपुर, थाना जलालपुर, जनपद अंबेडकरनगर)
गिरफ्तारी अभियान में उपनिरीक्षक संतोष कुमार, उपनिरीक्षक उमेश चन्द, कांस्टेबल बब्लू अली, कांस्टेबल रामसावर और कांस्टेबल शिवानंद चौधरी शामिल रहे।
पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने गिरफ्तारी करने वाली टीम को सराहना प्रदान करते हुए जल्द ही फरार अभियुक्तों को भी गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है।