तौहीद गैस एजेंसी बनकट ने जीता ऑल इंडिया वॉलीबॉल चैंपियनशिप का खिताब।


आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

ग्रामीण युवाओं में उत्साह, विजेता और उपविजेता टीम को किया गया सम्मानित

सगड़ी (आजमगढ़) सगड़ी तहसील क्षेत्र के गुलवा गौरी खेल मैदान पर आयोजित दो दिवसीय नाइट ऑल इंडिया वॉलीबॉल टूर्नामेंट में तौहीद गैस एजेंसी बनकट की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया। टूर्नामेंट में देशभर से आई कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया।
फाइनल मुकाबले में तौहीद गैस एजेंसी बनकट ने स्टार स्पोर्ट क्लब मुंब्रा को सीधे सेटों में 4-15 और 8-15 से पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। इससे पहले सेमीफाइनल मुकाबलों में स्टार स्पोर्ट क्लब मुंब्रा ने मोहम्मदपुर को 7-15, 9-15 से हराया, वहीं तौहीद गैस एजेंसी बनकट ने शादी क्लब कोहीलारी को 16-18, 12-15 के कड़े संघर्ष में मात दी थी।

खिताबी जीत के बाद विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी एवं नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मोहम्मद तौहीद ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे टूर्नामेंट्स के आयोजन से युवाओं में खेल के प्रति जागरूकता बढ़ती है और उनमें आत्मविश्वास पैदा होता है।
इस मौके पर वाजिद अली, अनस, सलमान, जान शेख, शइद आलम, मोगनी चिश्ती, हर्षित चौधरी, अभिनव, शाहरुख, शहबाज, अनमोल प्रीत, अमरेंद्र पाल सिंह, अर्जुन, नवीन समेत बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे। आयोजन समिति ने टूर्नामेंट को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

और नया पुराने