महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप, तीन पर FIR दर्ज


आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

आजमगढ़: जिले के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित रामगढ़ तिवारी का पूरा गांव में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मृतका के मायके पक्ष ने ससुरालवालों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने पति समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, महराजगंज थाना क्षेत्र के बीबीपुर गांव निवासी सत्येंद्र कुमार ने जीयनपुर कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उसकी बहन बबीता की शादी 4 जून 2018 को अमर कुमार पुत्र रामफल के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही बबीता को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता रहा।
सत्येंद्र कुमार के अनुसार, 15 मई 2025 की रात करीब 8:30 बजे उन्हें मोबाइल पर बहन की मौत की सूचना मिली। अगले दिन शुक्रवार सुबह लगभग 11:30 बजे पुलिस ने बताया कि बबीता का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
जीयनपुर कोतवाली प्रभारी जितेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि मायके पक्ष की तहरीर के आधार पर पति अमर कुमार, देवर कमल कुमार और सास इंद्रावती के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

और नया पुराने