जीयनपुर कोतवाली में सैनिक सम्मेलन, प्रभारी निरीक्षक ने पुलिस कर्मियों को दिए कड़े निर्देश।


आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

अपराधियों पर पैनी नजर रखने और अफवाहों पर अंकुश लगाने के निर्देश।

आजमगढ़ (सगड़ी): जीयनपुर कोतवाली परिसर में गुरुवार शाम 5:00 बजे सैनिक सम्मेलन के तहत प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र बहादुर सिंह ने पुलिसकर्मियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने क्षेत्रीय सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए प्रत्येक कर्मचारी को सतर्क रहने और जिम्मेदारी के साथ ड्यूटी निभाने के निर्देश दिए।
प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान अपराधियों पर पैनी नजर रखना आवश्यक है। सभी कर्मियों को चाहिए कि वे हर गतिविधि पर सजग नजर रखें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना दें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि किसी पुलिसकर्मी को कार्यालय या सहकर्मियों से जुड़ी कोई समस्या है तो वह बेहिचक अवगत कराए, ताकि समय रहते समाधान सुनिश्चित किया जा सके।
उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान समय में अफवाहों का तेज़ी से फैलना कानून-व्यवस्था के लिए चुनौती बन रहा है। ऐसे में पुलिस का दायित्व बनता है कि वह अफवाहों पर नजर रखे और जरूरत पड़ने पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आम जनता की सुरक्षा सर्वोपरि है और किसी भी नागरिक को प्रताड़ना का शिकार नहीं होना चाहिए।
सम्मेलन के दौरान उपस्थित पुलिस कर्मियों से उनकी व्यक्तिगत और विभागीय समस्याओं की जानकारी ली गई और समाधान का भरोसा दिलाया गया।
इस बैठक में उपनिरीक्षक संतोष कुमार सिंह, चौकी इंचार्ज लाटघाट जाफर खान, अजमतगढ़ के अजय यादव, ईमिलिया चौकी के रतन सिंह पटेल, एसआई नीलमणि सिंह, दीवान अनिल यादव, शहादत अंसारी, सूर्यदेव यादव, सुमंत विश्वकर्मा और नित्यानंद यादव सहित सभी पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

और नया पुराने