आजमगढ़। 14 मई 2025: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन में आजमगढ़ पुलिस अपराध और अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण बनाए रखने के लिए सतत कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में थाना बरदह क्षेत्र अंतर्गत एक सनसनीखेज पारिवारिक हत्या के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतक के पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम अजाउर निवासी किशा देवी ने थाना बरदह में सूचना दी थी कि 13 मई को पारिवारिक विवाद के दौरान उनके पति राजेन्द्र राजभर (उम्र लगभग 57 वर्ष) और उनके छोटे बेटे सुमित राजभर के बीच कहासुनी हो गई। जब राजेन्द्र ने गुस्से में कुल्हाड़ी लेकर सुमित पर हमला करना चाहा, तो बचाव में सुमित ने न केवल कुल्हाड़ी से, बल्कि एक मोटर साइकिल की चेन-स्पॉकेट से बने औजार से भी उन पर वार कर दिया। गंभीर रूप से घायल राजेन्द्र राजभर को इलाज के लिए ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई।
घटना की सूचना पर थाना बरदह में सुमित राजभर के विरुद्ध मु.अ.सं. 135/25 धारा 105 बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
पुलिस की सक्रियता से महज 24 घंटे के भीतर उप निरीक्षक सुरेन्द्र चन्द्र मिश्र और उनकी टीम ने आज 14 मई को सुबह 9:30 बजे कमालपुर चौराहे के पास से सुमित राजभर को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:
- नाम: सुमित राजभर
- पिता का नाम: स्व. राजेन्द्र राजभर
- निवासी: ग्राम अजाउर, थाना बरदह, जनपद आजमगढ़
आजमगढ़ पुलिस द्वारा की गई इस त्वरित कार्रवाई की सराहना की जा रही है। पुलिस का कहना है कि कानून व्यवस्था बनाए रखने और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए ऐसी सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।