आज़मगढ़।
रिपोर्ट: वीर सिंह
जीयनपुर, आजमगढ़। थाना जीयनपुर पुलिस ने मंगलवार सुबह चेकिंग के दौरान एक युवक को अवैध असलहा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। उपनिरीक्षक विश्वजीत पाण्डेय व उनकी टीम ने रजादेपुर से मानिकपुर मार्ग पर सुबह करीब 6:15 बजे ग्राम नेमडाड, थाना रामपुर वेलौली (जनपद मऊ) निवासी आशीष कुमार (24) को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा।
तलाशी के दौरान उसके पास से एक अवैध तमंचा .315 बोर व एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना जीयनपुर में मुकदमा संख्या 174/2025, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।