आज़मगढ़।
रिपोर्ट: वीर सिंह
पवई (आजमगढ़): बुधवार की भोर में पवई थाना क्षेत्र के खैरूद्दीनपुर बाजार में एक हृदयविदारक सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा तड़के करीब 4 बजे हुआ, जब एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को तेज रफ्तार में टक्कर मार दी।
हादसा इतना भीषण था कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान सौरभ राजभर (17 वर्ष), पुत्र सुनील राजभर, निवासी मीरपुर प्रतापपुर थाना अंबेडकर नगर, जनपद सुलतानपुर तथा इशू राजभर (15 वर्ष), पुत्र अखिलेश राजभर, निवासी कल्याणपुर थाना सम्मनपुर, जनपद अंबेडकरनगर के रूप में हुई है। दोनों युवक एक बारात में शामिल होकर अपने घर लौट रहे थे कि रास्ते में यह दर्दनाक हादसा हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पवई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने परिजनों को सूचित कर दिया है और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने का कार्य शुरू कर दिया है, ताकि टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन व चालक की पहचान की जा सके।
वरिष्ठ उप निरीक्षक शिवसागर यादव ने बताया कि अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की गहन जांच जारी है। इस हादसे ने मृतकों के परिवारों को गहरे सदमे में डाल दिया है। सौरभ तीन भाइयों में सबसे बड़ा था, जबकि इशू अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। बेटे की मौत की खबर सुनते ही परिजनों पर जैसे पहाड़ टूट पड़ा। घरों में कोहराम मचा हुआ है और परिजन बेसुध होकर विलाप कर रहे हैं। स्थानीय लोगों ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है और प्रशासन से मांग की है कि दोषी वाहन चालक को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कठोर सजा दी जाए।