आज़मगढ़।
रिपोर्ट: वीर सिंह
अहरौला (आजमगढ़)। स्थानीय थाना क्षेत्र के हासापुर कला से सोमवार को बारात बारहकोठी गई थी। इसी बारात में शामिल होने ग्राम मसोड़ा, थाना कटका, जिला अंबेडकरनगर से आए 55 वर्षीय रामउजागिर पुत्र रमई — जो दूल्हे के मामा हैं — हर्ष फायरिंग की चपेट में आकर घायल हो गए।
घटना जयमाल कार्यक्रम के दौरान रात करीब 1 बजे की है, जब दूल्हे के बुआ का लड़का शिवदत्त पुत्र वीरेंद्र निवासी भैरोपुर, थाना अतरौलिया, अपने दो साथियों के साथ असलहे से फायरिंग करने लगा। आरोप है कि शिवदत्त ने जानबूझकर वीडियो रिकॉर्डिंग कैमरा बंद करवाया और फिर मंच पर चढ़कर फायरिंग शुरू कर दी।
शिकायतकर्ता संतोष कुमार के अनुसार, उसी दौरान एक गोली उनके पिता रामउजागिर के बाएं हाथ में जा लगी, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घायल को तत्काल अहरौला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां अधीक्षक डॉ. मोहनलाल की देखरेख में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
संतोष ने बताया कि आरोपी जयमाल मंच पर चढ़कर लगातार फायरिंग कर रहा था और तभी उनके पिता को गोली लगी।
इस संबंध में थाना अध्यक्ष अहरौला अनिल कुमार सिंह ने बताया कि शिकायत प्राप्त हो चुकी है। मामले की जांच की जा रही है, और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।