गरीबों के लिए वरदान बना यह चलता-फिरता अस्पताल
आजमगढ़ (सगड़ी): सगड़ी तहसील क्षेत्र के सराय सागर मालटारी ग्राम सभा में आज नेशनल मोबाइल मेडिकल यूनिट (एनएमएमयू) की टीम ने 60 मरीजों का निःशुल्क इलाज किया। इस दौरान मरीजों का सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार, मलेरिया समेत कई रोगों का परीक्षण कर दवाएं वितरित की गईं। गांव में पहुंचे इस मोबाइल अस्पताल से ग्रामीणों ने स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठाया और इलाज पाकर राहत की सांस ली।
नेशनल मोबाइल मेडिकल यूनिट की यह पहल गांव-गांव तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रही है। टीम के डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी दूरदराज के गांवों में पहुंचकर गरीब और जरूरतमंद लोगों का इलाज कर रहे हैं। इस दौरान डॉ. अमितेश प्रताप सिंह (एमबीबीएस), स्टाफ नर्स आशीष कुमार, आईटी एक्सपर्ट शुभम चौधरी, फार्मासिस्ट शशांक शेखर सिंह, पायलट राकेश, एडीएस राकेश सिंह और प्राइवेट सुपरविजन राजनरायन राय मौजूद रहे।
ग्रामीणों ने बताया कि पहले उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल या प्राइवेट क्लीनिक तक जाना पड़ता था, जहां घंटों लाइन में लगना पड़ता था। लेकिन अब मोबाइल अस्पताल के जरिये गांव में ही विशेषज्ञ डॉक्टर और दवाएं मिल रही हैं। इससे समय और पैसे की बचत के साथ-साथ इलाज भी बेहतर हो रहा है।
आपको बता दें कि नेशनल मेडिकल मोबाइल यूनिट एक चलता-फिरता अस्पताल है, जो विशेष रूप से दूरस्थ ग्रामीण इलाकों में रहने वाले गरीब और जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराती है। इसके जरिये इमरजेंसी हालात में भी समय पर इलाज संभव हो पाता है। अब तक इस मोबाइल मेडिकल यूनिट ने सैकड़ों मरीजों को इलाज देकर राहत पहुंचाई है।
ग्रामीणों ने सरकार और स्वास्थ्य विभाग के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि यह सुविधा उनके लिए किसी वरदान से कम नहीं है। गांव की महिलाओं और बुजुर्गों ने खास तौर पर कहा कि अब उन्हें इलाज के लिए दूर भटकना नहीं पड़ता। यह मोबाइल अस्पताल उनके दरवाजे पर पहुंचकर उन्हें नयी जिंदगी दे रहा है।