ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न, संगठन को सशक्त बनाने पर जोर


आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

आज़मगढ़। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की जिला स्तरीय बैठक जिला मुख्यालय पर आयोजित की गई। बैठक का नेतृत्व एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष ओमप्रकाश द्विवेदी ने किया। इस मौके पर जिला इकाई ने प्रदेश उपाध्यक्ष का फूल मालाओं और सम्मान पत्र भेंट कर गर्मजोशी से स्वागत किया।
बैठक में जिले की सभी तहसीलों के अध्यक्ष और जिला कमेटी के सदस्य मौजूद रहे। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष ने बैठक के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि हर तहसील में प्रत्येक रविवार को बैठक अनिवार्य रूप से होनी चाहिए। इसके अलावा, जिले की बैठक दो माह में एक बार और मंडल की बैठक तीन माह में एक बार होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ये निर्देश संगठन को और मजबूत बनाने के लिए दिए गए हैं।

प्रदेश उपाध्यक्ष ओमप्रकाश द्विवेदी ने कहा कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन को और अधिक सक्रिय एवं संगठित बनाने के लिए सभी साथियों को मिलकर काम करना होगा। उन्होंने साथियों से अपील की कि एक-दूसरे के सुख-दुख में सहभागी बनें और हर बैठक में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें। इससे संगठन में आपसी तालमेल और एकजुटता बनी रहेगी, जिससे नई ऊर्जा का संचार होगा। उन्होंने कहा कि किसी को भी किसी प्रकार की दिक्कत हो, तो वे निःसंकोच जिला अध्यक्ष से या मुझसे मिल सकते हैं।

जिला अध्यक्ष बृजभूषण उपाध्याय ने बैठक में विश्वास दिलाया कि जिले की सभी तहसीलों में अच्छा सामंजस्य है और सभी सदस्य संगठन के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में संगठन को और सशक्त बनाने के लिए सभी का सहयोग जरूरी है। कार्यक्रम का समापन ‘भारत माता की जय’ और ‘ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की जय’ के नारों के साथ हुआ।

इस अवसर पर तहसील अध्यक्षों विजय कुमार सिंह, शशिकांत पांडेय, आशुतोष, संतोष, रविंद्र, अखिलेश चौबे, देवेंद्र मिश्र, सतेंद्र सिंह आदि को अच्छे कार्यों के लिए सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष वीरभद्र प्रताप सिंह ने की, संचालन जिला अध्यक्ष बृजभूषण उपाध्याय ने किया।
अतिथियों में कृष्ण मोहन उपाध्याय, पौरुष पांडेय, चंद्रिका प्रताप यादव, प्रदीप वर्मा, रघुवंश मणि त्रिपाठी, नायब यादव, प्रभात कुमार सिंह, विजय सिंह, विवेक तिवारी, सत्येंद्र सिंह, मनोज सिंह, आसीत कुमार, भूपेंद्र यादव, दिनेश तिवारी और अन्य कई सदस्य मौजूद रहे।
अंत में जिला अध्यक्ष बृजभूषण उपाध्याय ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम का समापन किया।

और नया पुराने