अराजक तत्वों ने तोड़ी अंबेडकर प्रतिमा, ग्रामीणों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन।


आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

आज़मगढ़। जिले के रौनापार थाना क्षेत्र के बीबीपुर भीमबर गांव में मंगलवार की रात अज्ञात अराजक तत्वों ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। गुस्साए ग्रामीणों ने भीमबर बाजार-गोसाई मार्ग को जाम कर दिया और प्रतिमा स्थल पर सीसीटीवी कैमरे तथा बाउंड्री निर्माण की मांग करने लगे।


मामले की सूचना मिलने पर रौनापार थानाध्यक्ष अनुपम जायसवाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। हालांकि, ग्रामीण प्रशासनिक अधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े रहे। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सगड़ी तहसीलदार विवेकानंद दुबे भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से बातचीत की।


इस दौरान बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार और गोपालपुर विधानसभा अध्यक्ष अवनीश धर्मदर्शी भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मांगों को प्रशासन के समक्ष रखा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण नई प्रतिमा की स्थापना, सीसीटीवी कैमरे और सुरक्षा के लिए गेट लगाने की मांग कर रहे हैं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

बताया जा रहा है कि पूर्व में भी एक बार प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया गया था। ग्रामीणों की नाराजगी को देखते हुए तहसीलदार ने ग्राम प्रधान को तत्काल सीसीटीवी कैमरे और गेट लगवाने का निर्देश दिया। इसके बाद लगभग दो घंटे बाद ग्रामीणों ने जाम समाप्त किया। वहीं, नई प्रतिमा की स्थापना की तैयारी भी शुरू कर दी गई है।


और नया पुराने