सगड़ी के सईद आलम बने वॉलीबॉल के इमर्जिंग प्लेयर

आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

75 गोल दागकर किया नाम रोशन, घर लौटने पर हुआ भव्य स्वागत

सगड़ी (आजमगढ़)। क्षेत्र के बम्हौर गांव के सपूत सईद आलम पुत्र अहमद जमाल ने उत्तर प्रदेश वॉलीबॉल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन कर दिया।

नोएडा में आयोजित राज्यस्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में प्रदेश की आठ टीमों ने हिस्सा लिया। सईद आलम ने मथुरा योद्धा टीम की ओर से खेलते हुए अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन किया। टीम ने सभी विरोधियों को मात देकर फाइनल तक का सफर तय किया और उपविजेता बनी। इस दौरान सईद आलम ने पूरे टूर्नामेंट में 75 गोल दागकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। उनके बेहतरीन प्रदर्शन पर उन्हें “इमर्जिंग प्लेयर (उभरता सितारा)” का खिताब दिया गया और मंच पर सम्मानित किया गया।

बचपन से ही खेलों के प्रति जुनून रखने वाले सईद आलम पहले गांव में बच्चों के साथ खेलते थे। इसके बाद उन्होंने महाराणा प्रताप लखनऊ वॉलीबॉल एकेडमी में प्रशिक्षण लिया। परिजनों और शुभचिंतकों के हौसले और अपनी मेहनत के बल पर सईद ने वह कर दिखाया, जिसकी लोग कल्पना भर करते हैं।

फाइनल मैच मुजफ्फरनगर और मथुरा योद्धा के बीच खेला गया, जिसमें आलम के खेल की खूब सराहना हुई। इससे पहले वह 2024 में आगरा की ओर से खेलते हुए चैंपियन टीम का हिस्सा रह चुके हैं।

घर लौटने पर गांव में सईद आलम का फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। मिठाइयाँ बाँटी गईं और क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। इस मौके पर मोहम्मद तौहीद, इजान शेख, असद बलिया कल्याणपुर, रहमान ग्राम प्रधान, अफसर, अकरम, सारिक, ज़ैद, अब्दुल्ला सहित अनेक लोगों ने उन्हें बधाई दी।
गांव के लोग अब सईद को राष्ट्रीय स्तर पर खेलते देखने की उम्मीद जता रहे हैं।
और नया पुराने