आज़मगढ़।
रिपोर्ट: वीर सिंह
महराजगंज (आजमगढ़)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत महराजगंज पुलिस को बड़ी सफलता मिली। चेकिंग के दौरान पुलिस ने ग्राम उसुरकुढवा, पिपरपाती मोड़ से शातिर अपराधी इन्दल कुमार (22 वर्ष) निवासी शाहपुर फिरोजपुर, अंबेडकरनगर को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने उसके पास से एक अदद तमंचा 315 बोर व एक कारतूस बरामद किया। पूछताछ में सामने आया कि अभियुक्त पर चोरी, आर्म्स एक्ट व एनडीपीएस सहित अमेठी, अंबेडकरनगर, सुल्तानपुर और आजमगढ़ जिलों में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष केदारनाथ मौर्य, उपनिरीक्षक अशोक कुमार सिंह, कांस्टेबल अभिषेक चौधरी, रोहित साहू व रतिश तिवारी शामिल रहे। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा में केस दर्ज कर चालान न्यायालय भेज दिया।