पानी भरने गए युवक की करंट लगने से मौत


आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

आजमगढ़। जीयनपुर थाना क्षेत्र के अंजान शहीद गांव में तड़के पानी भरने गए एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। घटना से पूरे गांव में कोहराम मच गया।
गांव निवासी दीपचंद (पुत्र स्व. सुमेर) रोज की तरह सुबह लगभग चार बजे शिव मंदिर स्थित कच्चा पोखरा पर लगे सरकारी नल और समरसेबल से पानी भरने गए थे। जैसे ही उन्होंने मोटर का स्टार्टर दबाया, करंट ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। तेज झटके से दीपचंद मौके पर ही गिर पड़े।
मंदिर के पुजारी ने घटना देख शोर मचाया तो आसपास के लोग भागकर पहुंचे और आनन-फानन में दीपचंद को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतक के घर जैसे ही शव पहुंचा, गांव में भीड़ उमड़ पड़ी। सूचना पर ग्राम प्रधान, पुलिस व राजस्व कर्मी मौके पर पहुंचे। पंचनामा भरने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
दीपचंद आठ भाइयों में सातवें नंबर पर थे। उनके चार छोटे बच्चे हैं—जिनमें तीन बेटे और एक पांच वर्ष की बेटी शामिल है। घटना के बाद पत्नी व परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

और नया पुराने