आज़मगढ़।
रिपोर्ट: वीर सिंह
आज़मगढ़। सूंड़ साहित्य परिषद, आज़मगढ़ के तत्वावधान में हरिऔध कला केन्द्र में रविवार को कवि सम्मेलन और पुस्तक लोकार्पण का आयोजन हुआ। इस अवसर पर श्री अतुल कुमार अग्रवाल की नयी प्रकाशित काव्य कृति ‘ज्ञान गंगा’ का लोकार्पण किया गया।
कार्यक्रम में हास्य विधा के चर्चित कवि श्री राजेन्द्र मालवीय ‘आलसी’ (इटारसी, मध्यप्रदेश) और श्री बिहारी लाल ‘अम्बर’ (प्रयागराज) ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को ठहाकों से सराबोर कर दिया। कवि सम्मेलन में श्री प्रभु नारायण पाण्डेय ‘प्रेमी’, श्री जय हिंद सिंह ‘हिंद’, श्री शैलेन्द्र मोहन राय ‘अटपट’, प्रो० गीता सिंह ‘शिक्षक श्री’ और श्री वैभव वर्मा सहित अनेक कवियों ने काव्य पाठ किया। मुझे भी अपनी कविता ‘लेवे दिहे मोहे जनम’ प्रस्तुत करने का अवसर प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो० गीता सिंह ‘शिक्षक श्री’ (अध्यक्ष, स्नातकोत्तर हिन्दी विभाग, डी ए वी पी जी कॉलेज, आज़मगढ़) ने की तथा संचालन गीतकार श्री वैभव वर्मा ने किया।
मंच पर विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ कवि श्री प्रभु नारायण पाण्डेय ‘प्रेमी’, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष श्री जयनाथ सिंह और संघ से जुड़े श्री दीनानाथ भाई साहब उपस्थित रहे।
लगभग 350 से अधिक साहित्यप्रेमियों की उपस्थिति में आयोजित इस कार्यक्रम में नगर के अनेक गणमान्य, शिक्षाविद, पत्रकार और साहित्यकार मौजूद रहे।