इलाज का पैसा न मिलने पर भड़के ग्रामीण, जौनपुर-ज्योली-देवगांव मार्ग जाम


आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

लालगंज (आजमगढ़)। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के गोसाईगंज बाजार में गुरुवार सुबह सड़क हादसे के बाद मुआवज़ा व इलाज का खर्च न मिलने से आक्रोशित ग्रामीणों ने जौनपुर-ज्योली-देवगांव मार्ग पर जाम लगा दिया। सुबह 9:45 बजे शुरू हुआ यह जाम लगभग पौन घंटे तक बाजार की धड़कन रोककर खड़ा रहा। काफी मशक्कत के बाद पुलिस-प्रशासन के हस्तक्षेप से रास्ता खुल पाया।
ग्रामवासियों का आरोप था कि स्कॉर्पियो सवार ने दो लोगों को घायल कर दिया, लेकिन न तो मुकदमा दर्ज किया गया और न ही इलाज के लिए एक रुपया तक दिया गया। गरीब परिवार इलाज के अभाव में कराह रहा था, जिसे देखकर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। महिलाएं, युवा और बुजुर्ग—all सड़क पर उतर आए और न्याय की मांग करने लगे।

हादसे की कहानी भी बेहद दर्दनाक रही।

गोसाईगंज बाजार निवासी गुफरान अहमद स्कॉर्पियो चलाना सीख रहे थे। गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर पानी की मैजिक से टकरा गई और उसके बाद दिवेश राय व छग्गन को रौंदते हुए ममता राय की चक्की की दुकान में जा घुसी। हादसे के बाद गुफरान और उसका दामाद मौके से फरार हो गए।
घायल युवकों का इलाज बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में चल रहा था, लेकिन पैसों के अभाव में अधूरा इलाज कराकर परिवार को वापस लौटना पड़ा। तब बाजार के दुकानदारों और ग्रामीणों ने घर-घर जाकर बीस-बीस रुपये इकट्ठा कर इलाज कराने की कोशिश की।
पुलिस ने स्कॉर्पियो को कब्जे में ले लिया है। कोतवाल विमल प्रकाश राय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दवा और इलाज के खर्च के लिए भी शाम तक व्यवस्था कर दी जाएगी। ग्रामीणों ने भारी मशक्कत और आश्वासन के बाद जाम समाप्त किया।

और नया पुराने