लालगंज (आज़मगढ़) मंगलवार को लालगंज स्थित हिंदी सुबोध संस्थान के प्रधान कार्यालय में महर्षि वाल्मीकि जयंती बड़े हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और महर्षि वाल्मीकि जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई।
संस्थान के प्रबंधक समर बहादुर सिंह एडवोकेट ने महर्षि वाल्मीकि के जीवन और उनके साहित्यिक योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने रामायण जैसे अमर ग्रंथ की रचना कर समाज को आदर्श, मर्यादा और सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। वक्ताओं ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि का जीवन सत्य, अहिंसा और समानता का प्रतीक है, जिसे अपनाकर ही समाज में सद्भाव और न्याय की स्थापना संभव है।
कार्यक्रम में डा. शतेंद्र सिंह, मुनिन्द्रिका प्रसाद गिरी, बिनय शंकर राय एडवोकेट और हरि यादव एडवोकेट सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
अंत में संस्थान के अध्यक्ष समर बहादुर सिंह ने सभी को महर्षि वाल्मीकि के आदर्शों को जीवन में अपनाने का संकल्प दिलाते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने भी वातावरण को भक्तिमय बना दिया।