आज़मगढ़।
सरायमीर ।
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जी गड्ढे से मुक्त हो सड़क का फरमान हवा हवाई निजामाबाद विधानसभा क्षेत्र के सरायमीर नन्दावं मार्टिनगंज मार्ग देखने में किसी नहर से कम नही मालूम होता है। यह मार्ग विधायक आलम बदी साहब का है जिसकी चर्चा एक ईमानदार विधायक में होती है जिसपर बलिया शाहगंज मार्ग पर स्थित ग्राम सभा पवई के नन्दावं मोड़ से मदरसा जमाये शरीया फैजुल उलूम तक जनवरी 017 से लगभग आठ सौ मीटर आर. सी. सी. ढलईया का काम धीमी गति से हो रहा था। जो पश्चिमी तरफ का पूरा होकर पूरब की फैजुल उलूम से काम शुरु होकर शेरवां मस्जिद के पास लगभग छः सौ मीटर तक पहुंचा था कि ईद से दस दिन पहले क्षेत्रीय विधायक ने काम कर रहे मजदूरों कहा कि तुम लोग सामग्री गड़बड़ प्रयोग कर रहे हो काम बन्द कर दो । जिसपर मजदूरों ने कुछ समय के लिए काम बन्द कर पुनः शुरू कर दिया। फिर दो दिन के बाद काम में प्रयोग आने वाली सभी मशीनें लेकर सभी मजदूर चले गए। और चार दिन के बाद पूरब तरफ की बाकी बची दो सौ मीटर सड़क को जीसीबी के द्वारा खोद दिया गया। वर्षा होने के कारण पानी जमा होने से सड़क नहर मालूम पड़ती है इस सड़क पर लगभग दस व्यक्ति गिर कर घायल हो चुके हैं दो दिन स्कूल की बसें भी फंस चुकी है आज दस बजे एक स्कूल की बस बच्चों को लाने के लिए जा रही थी कि सड़क पर कब्रिस्तान के सामने धंस गई अगर बच्चे होते तो पलट भी सकती थी बाद में केरान के द्वारा निकाली गई।इस के परवेज अहमद, मुशीर अहमद, कलीम अहमद , संतोष, हरिलाल , मोहम्मद फैसल, अवधो , मोहम्मद साकिब, एहसान अहमद, एम. जफर खान, रामेश्वर बरनवाल, आदि बताया कि चार दिन पूर्व निजामाबाद क्षेत्र के विधायक सदर के क्षेत्र के हैवे सड़क पर खड़े होकर सड़क के गड्ढे को देखा रहे थे जिसको विधायक विधायक जी के समर्थक फोटो खींच कर फेसबुक पर डाल कर ईमानदारी का पुल बांध रहे हैं अच्छा तब होता कि ईमानदार विधायक जी कम से कम एक अपने क्षेत्र के गड्ढे में तब्दील व नहर के समान मालूम पडने वाली सड़क पर खड़े होकर बताते की यह मेरे क्षेत्र की सड़क है। आगे उन लोगों ने कहा कि अगर इस सड़क को जल्द से जल्द दोस्त नही किया गया तो कभी भी कोई अप्रिय घटना हो सकती है यह सरायमीर को जौनपुर से जोड़ता है जिससे यात्रियों को जाने 15 किलोमीटर की दूरी कम तय करनी पड़ती है ।
रिपोर्ट- मोहम्मद यासिर
ब्यूरो आज़मगढ़।
आप सभी पाठकों को हमारे लेख कैसे लगे, अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य दें।
http://samacharindialive.blogspot.com
https://www.facebook.com/samacharindialive
समाचार इंडिया लाइव
ब्यूरो आज़मगढ़