पश्चिम बंगाल।
नित नयी साम्प्रदायिक समर्थन की दाग से दूषित हो रहा है, ममता का आँचल।
सरकार पर सम्प्रदाय विशेष को समर्थन देने का आरोप।
केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ट्वीट कर पूछा "क्या हो रहा है यह सब पश्चिम बंगाल में ?
Dr. Tapan Kumar Pandey
Article Writer,
samachar India Live
की कलम से-----
पश्चिम बंगाल--
पश्चिम बंगला के बशीर हाट जिले के बदुरिया में फेसबुक पर पोस्ट किया गया एक मामूली घटना को ले कर उत्पन्न हुए झगड़ा के कारण 12 वी कक्षा के एक हिन्दू किशोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। परंतु आक्रोशित अतिवादियों को संरक्षण व उकसाने के आरोप में एक अन्य TMC के स्थानीय हिन्दू नेता सुदीप्त सरकार की गरफ्तारी के विरोध में अतिवादियो ने बदुरिया के आस पास 30 किलो मीटर रास्ता अवरुद्ध कर, वहाँ के विभिन्न स्थानों में दुकान पाट सह हिन्दुओ के घरो व वाहनों को आग के हवाले कर दिया। अनियंत्रित अलप संख्यक मुस्लिमो ने विगत सुबह, हुगली बाशतला, रामचंद्रपुर, तेतुलिया व गकुलपुर के रास्तों को बंद कर वहाँ अग्नि की होली खेली और थाने पर पथराव किया। इसी बीच वहाँ से जा रही एक हिन्दू शव यात्रा पर पथराव किया और गाड़ी में आग लगा दी। तथा बाकी गाडियो को क्षतिग्रस्त कर दिया। जिस के कारण शवयात्री शव लेकर वापस चले गए। अभी अभी समाचार मिला कि- मंगड़ा गांव में उपद्रविओ ने हिन्दुओ के घरों में आग लगा दी। शायस्ता नगर के फरीदाबाद में एक सरकारी स्कूल पर उपद्रवियो ने धावा बोल कर विद्यालय बन्द करने की दबाव बनाया। पर - सहायक शिक्षक द्वारा यह कहने पर कि- "mdm" (मिड डे मील) खिला कर विद्यालय को बंद कर दिया जाएगा"। पर- इस से आक्रोशित उपद्रविओ ने स्कूल में आग लगा दी। परंपरा से चली आ रही रथयात्रा मार्ग में टायर रख कर आग लगा दी गयी, तथा रास्ता बदल ने के लिए बाध्य कर दिया। स्थिति तनावपूर्ण व अनियंत्रित बतायी जा रही है।
ब्यूरो पश्चिम बंगाल
आप सभी पाठकों को हमारे लेख कैसे लगे, अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य दें।
http://samacharindialive.blogspot.in
https://www.facebook.com/samacharindialive
समाचार इंडिया लाइव
ब्यूरो पश्चिम बंगाल