आज़मगढ़।
सगड़ी ।
पूर्व में 32 बिगहा पोखरे से प्रशासन द्वारा हटाया जा चूका है अतिक्रमण ।
पोखरे में सिंघाड़ा डालने को लेकर पूर्व में हो चुकी है मारपीट।
तहसील दिवस पर कुल 72 प्रार्थना पत्र पड़े 4 मामलोँ का निस्तारण।
सगड़़ी तहसील दिवस पर कुल 72 मामले पड़े जिनमें 4 का निस्तारण हुआ । जिनमे जल निगम -1, चकबंदी - 1,सप्लाइ -3, बिजली -3, नलकूप -1, शिक्षा -2, पुलिस -12 , विकास -3, राजस्व -42, मामले पड़े ।
तहसील क्षेत्र के बालमपट्टी गांव के ग्रामीणों ने मंगलवार को तहसील दिवस पर गांव की पोखरी पर अवैध रूप से दबंगो द्वारा सिंघाड़ा डालने के विरोध में प्रदर्शन किया । इस दौरान ग्रामीणों ने एसडीएम सगड़ी को ज्ञापन देकर मांग किया कि पड़ोस के गांव के लोग बिना अनुमति के पोखरी में सिंघाड़ा डाल दिए है । जिसको निकलवाने का कार्य किया जाए । ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गांव की पोखरी गाटा संख्या 80, 263 में तालाब है ।जिस पर 32 बिगहे पोखरे से अतिक्रमण को प्रशासन द्वारा हटवाया जा चूका है किँतु पड़ोस के गांव के रहने वाले रंगीना, दयाशंकर, राजू, मनजीत, रंजन, दयाशंकर मुन्नी कैलाश आज लोगों ने गांव की पोखरी में जबरदस्ती सिंघाड़ा डाल दिए हैं । यही नहीं सिंघाड़ा में रोग न लगे इसलिए कीटनाशक दवा का इस्तेमाल कर रहे हैं जिसके कारण जानवर व मछली मर रहे हैं । जानवरों के मरने के कारण पशुपालक काफी परेशान हैं यही नहीं आसपास का क्षेत्र.भी प्रदूषित हो रहा है पूर्व में ग्रामीणों द्वारा मना करने पर मारपीट हो चुकी है ग्रामीणों ने मांग किया कि इन दबंगों पर मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जाए । प्रदर्शन करने वालों में रामलाल मोतीराम श्यामबिहारी तूफानी रामप्यारे दयाराम हरिश्चंद्र राजू हरि आदि उपस्थित थे ।
रिपोर्ट- मनोज चतुर्वेदी
जोन रिपोर्टर-आज़मगढ़
आप सभी पाठकों को हमारे लेख कैसे लगे, अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य दें।
http://samacharindialive.blogspot.com
https://www.facebook.com/samacharindialive
समाचार इंडिया लाइव
ब्यूरो आज़मगढ़