आज़मगढ़।
सगड़ी ।
सगड़ी तहसील के देवरा अंचल में उत्तर दिशा की तरफ बहने वाली विनाशकारी घाघरा नदी का जलस्तर निरंतर घट रहा है ।
डिघिया नाले पर घाघरा नदी का जलस्तर जहां सुबह 8:00 बजे 70 . 42 सेमी रहा वही शाम 4:00 बजे 70.40 सेमी पर बना हुआ है
वही महुला गढ़वाल मुख्य् मापक बंधे पर सुबह 8:00 बजे का 71.42 सेंटीमीटर व् शाम 4:00 बजे 71. 40 सेंटीमीटर रहा ।
घागरा नदी के निरंतर जल स्तर घटने से जहां ग्रामीणों ने संतोष व्यक्त किया है वही प्रशासन ने भी राहत की सांस ली प्रशासन द्वारा घाघरा नदी के जल स्तर पर व् बाढ़ क्षेत्र पर निरंतर नजर रखे हुए हैं ।
रिपोर्ट- मनोज चतुर्वेदी
जोन रिपोर्टर-आज़मगढ़
आप सभी पाठकों को हमारे लेख कैसे लगे, अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य दें।
http://samacharindialive.blogspot.com
https://www.facebook.com/samacharindialive
समाचार इंडिया लाइव
ब्यूरो आज़मगढ़