मऊ।
1-
मऊ - थाना कोतवाली क्षेत्र के सारहू पुलिस चौकी के आजमगढ़ रोड तिराहे पर पुलिस पिकेट के समीप एक व्यापारी की डिग्गी से चार लाख रुपए लेकर बदमाश फरार, मूकदर्शक बनी रही पुलिस,अमरुद खरीद कर जब लौटा तो डिग्गी टूटी देख व्यापारी के होश उड़ गए और चिल्लाने लगाl पुलिस जांच प्रथमदृष्टया पाया गया कि बाइक खड़ा कर अमरूद खरीद रहा था व्यवसायी, सब्जी मण्डी का दुकानदार। SBI बैंक में सर्वर खराब होने के कारण नहीं जमा कर पाया था पैसा। जा रहा था घर रखने।
2- सीजनल चपरासीयों की नियुक्ति मे भाजपा सरकार नितियों का जमकर धज्जीयॉ।
मधुबन तहसील मे सीजनल चपरासीयों की नियुक्ति मे भाजपा सरकार नितियों का जमकर धज्जीयॉ तहसीलदार एसडीयम ने उडाया है
बताया गया है की संग्रह बिभाग मधुबन मे सीजनल चपराशी यों कुल संख्या २४ है जिनका आरक्ष ण के हिसाब से नियुक्ति होती है ंगर आज सीजनल संग्रह चपराशीयों की नियुक्ति मे एसडीयम तहसीलदार ने बिना मानक तंय किये १२ ऐसे चपरासीयों की नियक्ति कर दिये जो साहब लोगों के बंगलो मे खाना बनाते है मेम साहब लोगो की खातीर दारी मे लगे रहते है वे कभी अमीनो के साथ न तो वसूली करते हैं नाही उन्हे पता है की कौन सी नौकरी करते है इतना ही नही जिला लिस्ट मे जिनका नाम नही है ऐसे फर्जी चपरासीयों की नियुक्ति धडल्ले से कर दिया गया है यदि सरकार इसकी जॉच कर दे तो मधुबन मे ब्याप्त भ्र्ष्टाचार का बडा खुलासा हो जायेगा।
3-
आज भी सक्रीय है खनन माफीया।
मधुबन थाना क्षेत्र के देवारा के इलाकों मे आज भी सक्रीय है खनन माफीया रात के अन्धेरा मे खनन माफीया सफेद बालू का जमकर खनन कर रहे है
आप को बताते चले की१५ ता की रात मे जब तीन टाली एक ट्रक पर जेसीबी मसीन से बालू लादकर रात के एक बजे जब खनन माफीया अपने साम को अन्जाम दे रहे थे उय समय एक ग्रामीण द्वारा एस पी डीयम के फोन पर काल कर घटना बताने की कोशिस कीया गया मगर सफलता नही मिली और रात भर जेसीबी मसीन धरती का सीना फाडती रही नवागत कोतवाल के आने के बाद फिर सक्रीय हो गये है खनन माफिया।
4-
मैनेजर को अज्ञात बदमाशों ने मारी गोली।
मऊ।
हलधरपुर थाना क्षेत्र के गढ़वा गॉव निवासी बैंक ऑफ इंडिया के लठठूडीह शाखा गाजीपुर के असिस्टेंट मैनेजर को घर आते समय दो अज्ञात बदमाशों ने बलिया जिले के पकवा इनार के पास में मारी गोली ।गम्भीर अवस्था मे बनारस के लिए रेफेर । पुलिस जांच में जुटी।
संवाददाता- धनंजय दूबे
आप सभी पाठकों को हमारे लेख कैसे लगे, अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य दें।
http://samacharindialive.blogspot.com
https://www.facebook.com/samacharindialive
समाचार इंडिया लाइव
ब्यूरो मऊ