जीयनपुर में मिला नवजात बच्ची की शव, मचा हड़कंप।

आज़मगढ़।

सगड़ी।

सगडी़/जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के बैल बाजार के पास सड़क के  किनारे कूड़े के ढेर में जूते के डिब्बे में नवजात बच्ची मिलने से क्षेत्र मे हड़कम्प मच गया, सुचना पाकर पहुची जीयनपुर पुलिस जांच में जुटी इस घटना से क्षेत्र मे तरह तरह कि चर्चाओ का दौर शुरू नवजात बच्ची को जानवर अपनी चपेट मे लेने कि कोशिश कर रहे थे की तबतक राहगीरो की नजर पडी़ और देखते ही देखते एक बडा़ हुजुम इक्ठा हो गया फिलहाल नवजात बच्ची जीयनपुर कोतवाली पुलिस ने कब्जे मे लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

रिपोर्ट-  ब्यूरो

www.samacharindialive.in

http://samacharindialive.blogspot.com

https://www.facebook.com/samacharindialive
                              
                 समाचार इंडिया लाइव
                      ब्यूरो आज़मगढ़


और नया पुराने