कागज पर बाट दिए गए 1265 कम्बल।

मऊ।

घोसी(मऊ)।स्थानीय तहसील क्षेत्र के ग्रामीणो में इस ठंड से बचने के लिए सरकार द्वारा निशुल्क कम्बल का वितरण केवल कागज तक ही सिमट कर रह गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील क्षेत्र वासियो के लिए कम्बल वितरण हेतु 499675 रूपये की लागत से 1265 पीस कम्बल की खरीद की गई थी।यह कम्बल वितरण तहसील प्रशासन द्वारा कानूनगो व लेखपाल के माध्यम से बटवाया जाना था जिस में राजस्व निरीक्षक सतेंद्र सिंह घोसी को 291 कम्बल,राजस्व निरीक्षक रामदर्श सिंहअमिला को 291 ,राजस्व निरीक्षक दोहरीघाट अशोक सिंह को 492 ,नायब तहसीलदार घोसी को 100 ,राजस्व निरीक्षक रामशमद यादव नदवासराय को 91 कम्बल अपने अपने क्षेत्र वासियो में वितरित करने के लिए दिया गया।जब इस सम्बन्ध में ज़मीनी स्तर पर हमारे संवाददाता द्वारा तहसील क्षेत्र के विभिन्न गाँव में जाँच प्रड़ताल की तो पता चला कि तहसील द्वारा किसी भी प्रकार का कम्बल लोगो नही मिला है ।इसी क्रम में तहसील क्षेत्र के माउरबोझ निवासी यशवंत सिंहजो की सारीरिक रूप से विकलांग है।साथ ही आय का स्त्रोत न होने की वजह से किसी तरह से अपना जीवन यापन कर रहा है। तो वही मुहम्मदपुर हसनपुर में भी दो दिब्याग टुनटुन पुत्र हरिदास,रणधीर पुत्र परमा,शिव राम पुत्र अंगदतो वही जमालपुर मिर्जापुर में बिट्टन ,रामचेट गोड़ एवं राम शरीख,तो वही दोहरीघाट में दीपक पाण्डेय जो की सरीरिक रूप से विकलांग है इनको भी कम्बल नही दिया गया।
सरकार द्वारा इस ठंड में असहाय गरीबो को निशुल्क कम्बल वितरण एवं अलाव की बेवस्था की गई है लेकिन यहाँ स्थनीय तहसील प्रशासन सरकार की आदेशो की अवहेलना करते हुए केवल कागज में ही 1265 कम्बल वितरीत कर दिए गए।

रिपोर्ट- विपिन दुबे
     ब्यूरो मऊ।

www.samacharindialive.in

http://samacharindialive.blogspot.com

https://www.facebook.com/samacharindialive

                              
                         समाचार इंडिया लाइव
                                ब्यूरो मऊ

और नया पुराने