छात्रों ने विभिन्न मांगों को लेकर उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन।

आज़मगढ़।

लालगंज।

लालगंज। मंगलवार को उप जिलाधिकारी लालगंज को श्री कृष्ण गीता राष्ट्रीय महाविद्यालय के दर्जनों छात्रों ने छात्र संघ चुनाव कराये जाने के संबंध में एक पत्रक देकर यहां चुनाव कराए जाने की मांग की। उन्होंने महाविद्यालय द्वारा प्रतिवर्ष प्रवेश शुल्क 4 सौ रूपया तथा बिल्डिंग शुल्क 7 सौ को भी वापस किये जाने की भी मांग की। यह भी मांग की गयी कि छात्रवृत्ति सभी छात्र छात्राओं को दी जाए तथा सभी छात्र छात्राओं का शुल्क प्रतिपूर्ति वापस किया जाए। पत्रक मे कहा गया कि इन मांगों को अविलंब पूरा किया जाए अंयथा मांग ना माने जाने की स्थिति में छात्र 3 जनवरी 2018 को आमरण अनशन के लिए बाध्य होंगे। इस अवसर पर शैलेश यादव अध्यक्ष, शशिकांत यादव उपाध्यक्ष, अविनाश कुमार महामंत्री, सागर सरोज पुस्तकालय मंत्री तथा सूर्य प्रताप यादव, सौरभ यादव, संजय तिवारी, अजीत यादव, अनिल चौहान, अतुल यादव, विकास सोनकर, आलोक तिवारी, विजय यादव, शिव सरोज, आदेश कुमार, सिराज अहमद, संदीप यादव, सतीश यादव, शशांक मिश्रा, नीलेश यादव, बृजलाल यादव, अमित यादव आदि उपस्थित थे।

रिपोर्ट- अंजनी राय
   
www.samacharindialive.in

http://samacharindialive.blogspot.com

https://www.facebook.com/samacharindialive

                         समाचार इंडिया लाइव
                             ब्यूरो आज़मगढ़
      

और नया पुराने