नवागत जिलाधिकारी का पिछड़े गाँवो का दौरा जारी।

मऊ।

मऊ।मधुबन तहसील क्षेत्र के ग्राम फूलपुर गाँव मे आज सुबह सात बजे जिलाधिकारी प्रकाश बिन्दू के पहुंचने से कागजों में हुए गाँव में विकास के सच को अपनी आंखों से देख कर अवाक रह गये, पहले से ही विवादित गांव  के विकास की सच्चाई भी विवादित रही गांव के ग्राम पंचायत अधिकारी को जमकर फटकार भी लगाया  फूलपुर प्राईमरी विद्यालय पर चौपाल लगाकर  लोगों की समस्याओं को सुन समाधान का आश्वासन दिया गया।
मालूम हो कि जब बहुजन का सरकार था तब  मुख्यमन्त्री   मायावती जी को भी इस गाँव मे प्रेाग्राम लगाकर  विकाश की सच्चाई से अवगत कराया गया था जिसका आज तक कोई असर नही रहा ।रोड शौचालयो की बदहाल व्यवस्था तो सभी ने देखा है।
मऊ जनपद के तेज तर्रार नवागत जिलाधिकारी ने जाड़े की कड़कड़ाती ठंड मे सुबह सात बजे पहुच कर गाँव में हडकम्प मचा दिया। जिलाधिकारी महोदय ने गुजरते वर्ष के आॉखिरी हफ्ते में जिले के अधिकारीयो को अच्छी नसीहत दी, जो इलाके में चर्चा का विषय बना रहा।

रिपोर्ट- विपिन दुबे
     ब्यूरो मऊ।

www.samacharindialive.in

http://samacharindialive.blogspot.com

https://www.facebook.com/samacharindialive

                              
                         समाचार इंडिया लाइव
                                ब्यूरो मऊ

और नया पुराने