आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने मांगों को लेकर फूंका पुतला।

आज़मगढ़।

लालगंज।

लालगंज आजमगढ़ स्धानीय बाजार स्थित तहसील गेट के पास सोमवार को आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिकाओं द्वारा अपनी 13 सूत्री मांगों के समर्थन में परियोजना निदेशक राजेंद्र कुमार सिंह एवं पुष्टाहार मंत्रीअनुपमा जायसवाल का संयुक्त रुप से पुतला फूंका गया इस दौरान दोनों तरफ दोपहिया और चार पहिया वाहनों की लंबी कतारें लगी गाड़ियां 20 मिनट रुकी रही वहीं दूसरी तरफ पुलिस चौकी लगभग 50 मीटर की दूरी पर स्थित होने के बाद भी उनके कानो तक पुतला दहन एव जाम कि जानकारी नही हो सकी पुतला दहन के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष द्रोपदी सिंह की अध्यक्षता में उपजिलाधिकारी लालगज को ज्ञापन सौपी। आगनवाड़ी कार्यकत्रियों सहायिकाओं द्वारा बैठक की गई और बैठक में 19 दिसंबर को जिलाअधिकारी आजमगढ़ के समक्ष सहायिकाओं द्वारा जेल भरो आंदोलन कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया इस दौरान अध्यक्ष सुमित्रा सिंह उषा सिंह ब्लाक अध्यक्ष लालगंज बिंदु सिंह नीतू पांडे सीमा कुलकर्णी चंद्रशिला नीलम देवी उर्मिला देवी संगीता चौहान संध्या सहित बहने उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-अंजनी राय
   
www.samacharindialive.in

http://samacharindialive.blogspot.com

https://www.facebook.com/samacharindialive

                         समाचार इंडिया लाइव
                             ब्यूरो आज़मगढ़
    

और नया पुराने