आज़मगढ़।
सगड़ी।
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी 4 जनवरी 2018 को पूर्वान्ह 11.10 बजे लखनऊ से राजकीय हेलिकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 12.10 बजे हेलीपैड सठियांव चीनी मिल प्रांगण आयेगें और वहां से दोपहर 12.15 बजे कार द्वारा प्रस्थान कर 12.20 बजे कार्यक्रम स्थल चीनी मिल प्रांगण पहुचेगें तथा 12.25 बजे से अपरान्ह 2.00 बजे तक किसान सहकारी चीनी मिल सठियांव के नव निर्मित आसवनी एवं एथनाल प्लान्ट का लोकार्पण एवं विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास, प्रधानमंत्री आवास योजना एवं अन्य योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र का वितरण करेगें।
अपरान्ह 2.00 बजे कार्यक्रम स्थल से प्रस्थान कर मुख्यमंत्री जी 2.20 बजे नवोदय विद्यालय जीयनपुर आयेगें और 2.25 बजे वहां से प्रस्थान कर 2.35 बजे ग्राम बड़ागांव पूनापार पहुचेगें तथा 2.35 बजे से 2.55 बजे स्व0 पंकज सिंह को श्रद्धान्जलि अर्पित करेगें। तत्पशचात अपरान्ह 2.55 बजे वहां से प्रस्थान कर 3.05 बजे हेलीपैड नवोदय विद्यालय जीयनपुर पहुचेगें और 3.10 बजे वहां से वाराणसी के लिए प्रस्थान करेगें।
रिपोर्ट- वीर सिंह
http://samacharindialive.blogspot.com
https://www.facebook.com/samacharindialive
समाचार इंडिया लाइव
ब्यूरो आज़मगढ़।