ठंड से जनजीवन अस्त-व्यस्त।

आज़मगढ़।

लालगंज।

सगड़ी तहसील में अलाव की कोई व्यस्था नही।

आजमगढ़- एक सप्ताह बीतने जा रहा है घने कोहरे की चादर से ग्लन और ठंण्ड से पूरा जनपद ढका है  सूर्य देव का दर्शन नही होरहा है और ना होने के आसार नजर आरहे है और पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त दिख रहा है ठंड व ग्लन से सगड़ी तहसील क्षेत्र के जीयनपुर, लाटघाट, काखभार, महुला, भदौरा, मकरन्द, नैनीजोर, खरैलीयॉ, बेलहिया, इस्माईलपुर, निबिहवा, हैदराबाद, करखिया, चॉदपट्टी, रौनापार, बनकटा, हरैया, खोजौली, बाजार गोसाई, चुनहवा, बिलरियागंज, भीमबर, सलेमपुर, आदि सार्वजनिक स्थानों पर तहसील प्रसाशन की  तरफ से कही भी आलाव जलाने की व्यवस्था नही है पुरे तहसील में कही भी अलाव देखने को नही मिल रहा है की कीन-कीन जगहो पर अलाव जल रहा है बाजारो व कस्बो मे लोग चन्दा इक्ठा करके अलाव जला रहे है तो कुछ जगहो पर कुछ समाजिक व कुछ जनप्रतिनिधि अपने निजी संशाधन से अलाव की ब्यवस्था कर रहे है  इसी के साथ घने कोहरे से आवागमन मे लोगो को काफी कठिनाईयो का सामना करना पड़ रहा है मौसम के इस तरह करवट बदलने से अनेक प्रकार कि दिक्कते बढ़ गयी है ठंड से लोग हर तरफ ठिठुरते देखे जारहे है किसानो कि परेशानियां भी बढ़ गयी है सुबह-शाम लोगो को अपने-अपने घरो के सामने ठंड से बचने के लिऐ अलाव जला कर तापते हुऐ देखा जा रहा है साथ ही बाईक से लोकर चार पहियॉ वाहन अपनी लाईट जलाकर आ जा रहे है मंगलवार देर शाम से ही कोहरे ने अपना प्रभाव दिखाना शुरू कर दिया है कोहरे के प्रभाव से सुबह और शाम का आलम यह रहता है कि दस मीटर की दुरी पर भी कुछ दिखायी नही देता है कोहरे की वजह से सड़को पर सभी वाहन रेगते दिखायी दे रहे है कोहरे और ठंड से पुरा जनजीवन अस्त व्यस्त है
ठंण्ड से बचने के लिये बाजारों व सार्वजनिक स्थानों पर पूरे तहसील क्ष्रेत्र मे अलाव की कोई ब्यवस्था नही है वही रौनापार कस्बे वासीयो ने ठंण्ड से बचने के लिऐ गत्ता जला कर ठण्ड से राहत लेते देखे जा सकते है।

रिपोर्ट- अंजनी राय
   
www.samacharindialive.in

http://samacharindialive.blogspot.com

https://www.facebook.com/samacharindialive

                         समाचार इंडिया लाइव
                             ब्यूरो आज़मगढ़
                

और नया पुराने