Breaking News

शहीद की स्मृति दिवस में नेताओ,अधिकारियों के नही पहुंचना घोर अपमान ---अंजना सिंह

मनोज चतुर्वेदी ब्यूरो प्रभारी सगड़ी आजमगढ़।

शहीद स्मारक पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर दी गयी श्रद्धांजलि।

देश के प्रथम वीर चक्र विजेता को शहीद को याद कर भर आयी आँखेःः शंकर यादव 

सगड़ी।

सगड़ी तहसील क्षेत्र के शहीद स्मारक सौदागर पूर्व माध्यमिक विद्यालय बड़ा गाँव पुनापार मे बुधवार को स्मृति दिवस के रूप में मनाया गया। शहीद सौदागर सिंह सन 1962 में भारत चीन युद्ध के दौरान एक योद्धा की तरह लड़ते हुए 12 चीनियों को मार के देश को पहली बार 12 एस एल आर राइफल छीन कर लाये थे जिसपर तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने उन्हें खूब सराहा था। और देश मे एसएलआर राइफलों को निर्मित करने के लिए देश के वैज्ञानिकों को काफी मदत मिली थी। पर सन 1965 के भारत पाक युद्ध के दौरान बहादुरी से लड़ते हुए वीर गति को प्राप्त हो गए थे। तब उन्हें मरणो उपरांत प्रथम वीर चक्र से नवाजा गया था। प्रतिवर्ष 30 जनवरी को शहीद दिवस के अवसर पर स्मृति दिवस एव श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाता रहा है। जबकि परिवार की माली हालत भी ठीक नही है। पर शहीद की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हजारो रुपये खर्च कर किया जाता रहा है।

वही उनके चित्र एव मूर्ति पर परिजनों सहित लोगो ने माल्यार्पण एव दीप प्रज्वलित कर किया गया। एव विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा एक से बढ़कर एक मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए शहीद की पुत्र बधू अंजना सिंह ने कहा कि जिस सैनिक के बूते हम सुरक्षित जीवन जी रहे है। पर शहीद को शहीद दिवस पर श्रद्धांजलि देने के लिए किसी अधिकारियो, नेताओ के पास समय तक नही है। कि शहीदों के कार्यक्रमो में शामिल हो सके।जो शहीद और शहीद परिवारों के लिए किसी अपमान से कम नही है। हालत इस तरह के पैदा किये जा रहे है। कि लोग सेना में जाना तक नही चाह रहे है।

शंकर यादव ने कहा कि शहीद सौदागर सिंह ने क्षेत्र ही नही देश का गौरव बढ़ाते हुए बहादुरी से लड़ते हुए प्रथम वीर चक्र प्राप्त कर गांव,जनपद के नाम रोशन किया था। पर उन्हें श्रद्धांजलि देने से लोग कतराते हुए ऐसे आयोजनों में जाना तौहीनी समझ रहे है। जो समाज और शहीद के प्रति ठीक नही है।

संचालन राजवंत सिंह एव अध्यक्षता सिद्धनाथ शाही ने की।अन्य वक्ताओं में सन्तोष सिंह टीपू  ,प्रेमा यादव, डॉक्टर शैलेन्द्र सिंह,डाक्टर डी डी सिंह,रामाश्रय राय, राना राय सोनू,सुफियान खान,दुर्गा प्रसाद यादव,ज्ञानेंद्र मिश्र,राजेन्द्र सिंह ,मिंटू सिंह, आदि रहे।

और नया पुराने