Breaking News

मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण कार्यक्रम सम्प्पन।

आज़मगढ़

सठियांव ब्लॉक के ग्रामपंचायत विहरोजपुर में गुरुवार को गांव के आधा दर्जन से अधिक किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण किया गया। कार्ड वितरण कार्यक्रम में जेडीए डॉ एस.के. सिंह द्वारा बांटा गया और किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड के बारे में जानकारी दी गयी। 

उन्होंने किसानो को जागरूक करते हुए बताया कि खेत में मिट्टी की उर्वरा शक्ति क्षीण पड़ती जा रही है। किसान अपनी मिट्टी को उपजाऊ बनाने के लिए समय-समय पर मृदा स्वास्थ्य कार्ड के अनुसार रसायनों का प्रयोग करे जिससे मिट्टी की उर्वरा शक्ति बनी रहे और किसानों को खेती में अधिक उत्पादन के द्वारा किसानों की आय में दुगुनी वृद्धि हो सके।इस दौरान ग्रामप्रधान प्रतिनिधि आलोक कुमार पांडेय,सुरेश कुमार सिंह,संगम सिंह, दुर्गेश कुमार मौर्य,आशीष कुमार सहित अन्य किसान आदि मौजूद रहे।

और नया पुराने